कोरोना से हुई मृत्यु के प्रकरणों में प्रमाण पत्र पर उल्लेख करने दिए निर्देश -

 

कोरोना से हुई मृत्यु के प्रकरणों में प्रमाण पत्र पर उल्लेख करने दिए निर्देश
-
राजगढ़ | 01-जून-2021
    सिविल सर्जन सह मुख्य अधीक्षक जिला चिकित्सालय श्री आर.एस. परिहार द्वारा श्री जितेन्द्र सोनगिरा कम्प्यूटर आपरेटर सरदर बल्लभ भाई निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र राजगढ़ को कोरोना से मृत्यु के प्रकरण में मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोरोना पॉजिटिव से हुई मृत्यु दर्शाने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने श्री सोनगिरा को निर्देशित किया है कि वे कोरोना पॉजिटिव से हुई मृत्यु का लेख प्रमाण पत्र में अंकित टिप्पणी में उल्लेख करें। जिससे की जारी प्रमाण पत्र में कोरोना पॉजिटिव से हुई मृत्यु का स्पष्ट उल्लेख हो सके।
    उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय राजगढ़ से जो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये जाते है और जिस व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है केप्रमाण पत्र में कोरोना से हुई मृत्यु अंकित नहीं होने की शिकायतें आ रही थी।   
Popular posts
पत्नी का आरोप पति की पुलिस की पिटाई से हुई मौत,
पीले चावल देकर वेक्सीन सेंटर पर आने के लिए ग्रामवासियो को दे रही सहयोगी आशा न्योता
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के सरकारी वाहन में उनके ही कर्मचारी शराब पीते मिले
अस्थाई पात्रता पर्ची के आवेदनों पर कार्यवाही की तिथि 5 जून तक बढ़ाई गयी 31 मई के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा