बैरसिया से बड़ी खबर
बैरसिया मृतक की पत्नी का आरोप पति की पुलिस की पिटाई से हुई मौत,आरोपी तुलसीदास कंजर नाम के युवक की थाने में मारपीट से जेल में हुई मौत,,
मृतक तुलसीदास कंजर की पत्नी का आरोप, बैरसिया थाना पुलिस ने 27 मई को अधमरा कर शराब रख भेज दिया था जेल,,
दो दिन में जेल में हुई मौत, जेल प्रबधंन ने पत्र जारी कर कहा तुलसीदास हो गया था पागल,,
आरोपी मृतक तुलसीदास के परिजन औऱ पुलिस हमीदिया में मृतक का चल रहा पोस्टमार्टम,,
एसडीओपी बैरसिया केके वर्मा का इस मामले कहना है
आरोपी तुलसीदास कंजर के पास 26 मई को अवैध रूप से 70 लीटर शराब जप्त की गई थी उसके बाद मेडिकल कराकर धारा 49/ 34/2 की कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया था
बैरसिया दशेरा मैदान में बोलेरो गाड़ी से की 70 लीटर शराब जप्त
आरोपी का साथी मौके से भागने में हुआ था कामयाब
पुलिस के खिलाफ परिजनो का आरोप बेबुनियाद निराधार हैं पूरी कार्यवाही नियमानुसार की गई हैं