*शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लिया हिरासत में*
*झूठी कहानी रच कर फरियादी से झटके 87 हजार रुपए*
शादी कराने की झूठी कहानी रच कर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जिले की पुलिस टीम ने गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लिया है आरोपी गणों ने शादी कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ ठगी करते हुए उससे 87 हजार रूपए झटक लिए ।
जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में थाना ब्यावरा देहात की पुलिस टीम द्वारा फरियादी की सूचना पर आरोपियों के विरुद्ध तत्काल अपराध क्र. 205/21 धारा 420,120बी भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 30.05.21 को फरियादी महेश पिता नारायण वर्मा उम्र 25 साल नि. ग्राम खुरी थाना देहात ब्यावरा ने थाना उपस्थित आकर शिकायत आवेदन पेश किया जिसमें उसने बताया कि आरोपी कमल दांगी नि. ग्राम धुर्ला, बनेसिंह भिलाला नि. ग्राम कालापीपल तथा नैना भूमरकर नि. सारणी जिला बैतुल ने उसके साथ धोखाधडी व छल करके एक गिरोह के रुप में काम करते हुए झुठी शादी करवाने का कहकर 87,000 रुपये हडप लिए हैं। करीब 15-20 दिन पहले ग्राम धुर्ला का कमल दांगी और कालापीपल सुजालपूर का रहने वाला बनेसिंह भिलाला मेरे गाँव खुरी में मिले और बोले कि हम तेरी शादी एक अच्छी लडकी से करवा देंगें तु हमें 90,000 रुपये दे देना फिर 27.05.21 को शाम को करीब 5 बजे मेरे घर पर कमल, बनेसिंह और एक लडकी इनोवा गाडी एमपी 04 सीई 0304 से आए और बोले की यह लडकी ग्राम सारणी जिला बैतुल की रहने वाली है इसका नाम नैना भूमरकर जिस से तुम्हारी शादी करवा देंगे तुम हमें 90,000 रुपये दे देना अभी तुम इसे अपने साथ रख लो और हमें पैसे दे दो थोडे दिन बाद कोर्ट खुलने पर तुम दोनों की कोर्ट मेरिज करवा देंगे। फिर कमल और बनेसिंह ने 87000 रुपये लिए और बोले की तुम 3000 रुपये अपने पास रखो हम लोग 2-3 दिन बाद आकर नैना से तुम्हारी कोर्ट मेरिज करवा देंगे। एक दो दिन बाद शाम को कमल और बनेसिंह वापस आए और नैना को उसके रिश्तेदारों से मिलवाने का कहकर नैना को साथ लेकर चले गए उसके बाद से ही उन दोनों के मोबाईल बंद है। कमल दांगी, बने सिंह भिलाला और नैना भूमरकर ने मेरे साथ धोखाधडी कर शादी करवाने की झूठी बात बोल कर मेरे 87000 रुपये लिए और फरार हो गए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के नेतृत्व में फरियादी की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर थाना प्रभारी ब्यावरा देहात उपनिरीक्षक आदित्य सोनी एवं उनकी टीम ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए ग्राम धुर्ला में दबिश देकर कमल दांगी के घर से आरोपी कमल दांगी निवासी धूर्ला, बने सिंह भिलाला निवासी ग्राम कालापीपल एवं नैना भूमरकर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
उक्त सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक आदित्य सोनी, सउनि अरुण जाट ,प्रधान आरक्षक 505 आशीष दुबे, महिला प्रधान आरक्षक सीता यादव, आरक्षक 160 हेमंत, महिला आरक्षक 210 संगीता एवं प्रधान आरक्षक चालक 114 संजय की विशेष भूमिका रही।राजगढ़ से फुलगिरी गोस्वामी की रिपोर्ट